Header Ads

अधिकारीयों को तत्काल प्रभाव से कार्यपालक पदाधिकारियों को टेल तक पानी पहुंचाने को लेकर दिया गया निर्देश..

कैमूर टॉप न्यूज,नुआंव : रविवार को किसानों की मांग पर पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों एवं किसानों की बुलाई गई बैठक जो देर शाम तक चलती रही। घंटो चली बैठक में, अधीक्षक अभियंता कार्यपालक, अभियंता सहायक, कनीय अभियंता अवर किसानों के बीच बैठक में पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि तियरा पंप कैनाल जो धरातल पर उतर रहा है, वहां से चैनल बनाकर पीछे के गांव के किसानों को जल्द से जल्द पानी पहुंचाया जाएं। वहीं तियरा मेन कैनाल से चिंतामनपुर, तरैथा वितरण को नया वितरणी बनाकर पानी पहुंचाया जाए, तथा पंप कैनाल का कार्य जहां रुका पड़ा हुआ है वहां से अति शीघ्र कार्य शुरू गर्रा चौबे नहर में पानी गिराकर पंजराव वितरणी एवं महरथा वितरणी में टेल तक पानी पहुंचाया जाए। इसके अलावे जैतपुरा कैनाल के तीन नंबर जैतपुरा टेल जो एक किलोमीटर है अतिशीघ्र कार्य शुरू कर कारीराम, अकोल्ही के किसानों को पानी पहुंचाया जाएं ताकि इस कार्य में जो अतिरिक्त भूमि में बाधाएं आ रही है, उस पर पूर्व विधायक द्वारा किसानों को अवर अधिकारियों के बीच समझौता कराते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज के समय में जो मुआवजा बनता है, वह मुआवजा अतिशीघ्र मुहैया कराया जाए। इस मौके पर किसानों ने इस कार्य के लिए पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को बधाई देते हुए किसानों ने उनको किसानों का सच्चा हितैषी बताया।

रिपोर्ट : अमित कुमार गुप्ता 

No comments