निकाय चुनाव : मतदान सामग्री के साथ कर्मियों को बुथों पर किया गया रवाना..
कैमूर टॉप न्यूज,मोहनिया : निकाय चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को मोहनिया नगर पंचायत में होने वाले मतदान प्रक्रिया हेतु मतदान कर्मियों मतदान सामग्री उपलब्ध करा बुथों की रवाना किया गया.शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.शनिवार को ही नगर पंचायत में अलग-अलग बुथों पर मतदान कर्मी सामग्री लेकर रवाना हुए.मोहनिया नगर पंचायत में 16 वार्डों के चुनाव के लिए कुल 29 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 4 चलंत बूथ है। बनाए गए 29 मतदान केंद्रों पर कुल 145 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। जिनमें से 10 पेट्रोलिंग कम कलेक्टिव मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई वही 8 सेक्टर एवं 1 जोनल बनाए गए है.
Post a Comment