रामगढ़ में पिंक बूथ का जायजा लिए एसपी...
कैमूर टॉप न्यूज,रामगढ़ : नगर पंचायत चुनाव की वोटिंग जारी है। वोटिंग के दौरान पुलिस कप्तान रराकेश कुमार द्वारा पिंक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। जहां काफी संख्या में महिलाएं कतार में लगी थी। वही पलिस कप्तान द्वारा ने अपील किया कि आप सभी शांतिपूर्ण ढंग से अपना मत का प्रयोग करें।कही भी कोई जबरदस्ती करता है तो इसकी सूचना तत्काल दें।उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment