Header Ads

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कर्मनाशा के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : प्रखंड के दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कर्मनाशा के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वित्तीय साक्षरता सप्ताह के पोस्टर का अनावरण के बाद जिले के बैंक खाताधारकों के नाम अपने संदेश में शाखा प्रबंधक ने कहा कि बदलते समय के साथ हमें अपने बैंकिग लेनदेन की प्रक्रिया में भी बदलाव करना होगा। पुराने तरीकों से लेनदेन करने वाली लंबी प्रक्रिया को छोड़कर डिजिटल को अपनाना समय की मांग है। उन्होंने डिजिटल लेनदेन के फायदे बताते हुए कहा कि इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद प्लास्टिक कार्ड, बैंक या एटीएम की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। खासतौर से सफर के दौरान खर्च करने का यह सुरक्षित विकल्प होगा। आपात स्थिति में भी यह काफी मददगार साबित हो सकता है।लोगों द्वारा डिजिटल लेनदेन अपनाने के साथ साइबर ठगी के मामलों में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में सभी को कुछ विशेष सावधानियां भी बरतनी चाहिए.सभी को अपना ओटीपी, पिन और अन्य वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें.वहीं साथ ही अपनी डिजिटल बैंकिग डिटेल्स को पर्स या जेब में किसी फिजिकल फार्म में नहीं रखना चाहिए.सभी ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और लेनदेन के दौरान अपने कार्ड पर लिमिट सेट करने के बारे में जागरूक किया गया.इसके साथ साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना एवं सुरक्षा बीमा योजना जैसी तमाम योजनाओं के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी गई। वही बैंक के द्वारा ऋण को लेना एवं समय से चुकता करने के संबंध में भी लोगों को विधिवत जानकारी दिया गया.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट 

No comments