गोदाम से लाखों रुपए का सामान ले उड़े चोर,थाने में प्राथमिकी दर्ज..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा बाजार में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक गोदाम से लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए.पीड़ित के द्वारा दुर्गावती थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया. बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार में एक गोदाम का ताला काटकर लाखों रुपए का सामान लेकर चोर फरार हो गये.
जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना क्षेत्र कर्मनाशा बाजार निवासी उषा देवी की कर्मनाशा बाजार में एक भाड़े के मकान में डीजे साउंड का सामान एवं अपना अन्य सामान रखती थी.रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर में लगा ताले को काटकर डीजे दुकान में प्रवेश कर गए और साउंड बॉक्स, चार अहूजा मशीन, तीन स्टेबलाइजर एक मिक्सर मशीन एक ठेला तथा तीन हजार नगदी समेत कुल ₹223000 रुपए का सामान चुराकर भाग निकले. जब सुबह हुई तो उषा देवी दुकान पर पहुंची तो दुकान के सटर का ताला कटा हुआ था और दुकान के अंदर रखा हुआ डीजे का सारा कीमती सामान गायब था.इस मामले में उषा देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दुर्गावती थाने में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की की गुहार लगाई है.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment