Kaimur Top News : मोहनिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव हुआ संपन्न:प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद, मगंलवार को फैसला..
कैमूर टॉप न्यूज,मोहनिया : मोहनिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया.बुथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. मतदाताओं ने बारी-बारी से अपने मतों का प्रयोग किया.सुबह 7:00 बजे से मतदान कार्य प्रारंभ हुआ जो शाम 5:00 बजे तक चला.चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया.कुल करीब 61.7% मतदान हुआ. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर भारी फोर्स की तैनाती की गई थी.8 सेक्टर व 2 जोन बनाने के अलावे गश्ती दल के साथ 14 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही समय-समय पर मोहनियां एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद डीएसपी फैज अहमद खान पुलिस फोर्स के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी बूथों पर पहुंच रहे थे.बता दें कि मोहनिया निकाय चुनाव में मुख्य पार्षद पद के लिए 12 प्रत्याशी एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए 10 प्रत्याशी एवं 13 वार्डों के 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया.अब 20 दिसंबर को बाजार समिति में मतों की गिनती होगी. चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को डड़वा स्थित बाजार समिति लाया गया.
Post a Comment