कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: जिले के भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में तीन दिवसीय कैमूर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया.फाइनल मैच यूनाइटेड क्लब सिवान व छपरा के बीच खेला गया दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ टूर्नामेंट को देखने के लिए स्टेडियम में काफी संख्या में खेल प्रेमी जुटे हुए थे.इस रोमांचक मुकाबले में फाइनल मैच यूनाइटेड क्लब सिवान की टीम ने छपरा टीम को 3.0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि जिला वन कैमूर प्रमंडल पदाधिकारी प्रकाश चंचलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया उसके बाद मैच प्रारंभ किया गया. मालूम हो कि जगजीवन स्टेडियम में तीन दिवसीय कैमूर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पहले दिन शुक्रवार को कैमूर डीएम सावन कुमार के द्वारा किया गया था.
|
मैदान में गेंद के लिए जूझते खिलाड़ी |
इस टूर्नामेंट में मेजबान कैमूर सहित उत्तर प्रदेश छपरा फुटबॉल क्लब,सिवान की टीमें भाग लिया था पहले दिन सेमीफाइनल मैच मोहम्मदपुर उत्तर प्रदेश एवं छपरा टीम के बीच खेला गया था जिसमें छपरा की टीम ने मोहम्मदपुर उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर फाइनल में पहुंचा था
|
आसमान में उड़ा गेंद पर निगाहें लगाए खिलाड़ी |
वही दूसरा सेमीफाइनल मैच मेजबान कैमूर एवं यूनाइटेड क्लब सिवान के बीच खेला गया था। जिसमें यूनाइटेड क्लब सिवान की टीम ने मेजबान फुटबॉल क्लब टीम को हराकर फाइनल में पहुंचा था. फाइनल मैच रविवार को छपरा और सिवान के बीच खेला गया। जिसमें सिवान की टीम ने छपरा को 3.0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.तीन दिवसीय गोल्ड फुटबॉल कप टूर्नामेंट के समापन के दिन फाइनल मैच में दर्शकों व खेल प्रेमियों के चलते स्टेडियम का पवेलियन खचाखच भरा रहा,दर्शकों का हुजूम खेल के दौरान लगातार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धक करते रहे.
|
रोमांचक खेल को देखने के लिए मैदान में जुटी भीड़ |
इस मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव रामप्रसाद सिंह व सहायक रेफरी की भूमिका अयूब अली राजू कबीर अली एवं रोशन अली किया.मंच का संचालन अधिवक्ता रमेश प्रसाद निषाद ने किया इस दौरान मौके पर विशिष्ट तिथि के रूप में इंस्पेक्टर सोहेल अहमद,पटना खेल उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह,फुटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल,सचिन कृष्णा पटेल, कोषाध्यक्ष मुन्ना पाठक उपाध्यक्ष मुकेश पटेल, कोच भीम यादव, जगनारायण यादव, पप्पू अंसारी, पूर्व मुखिया निर्मला यादव, अरविंद चौबे,बिरजू पटेल, अजय सिंह,साहित सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
Post a Comment