Header Ads

पशु चोर गिरोह सक्रिय,पूर्व मुखिया के दरवाजे से भैंस चोरी..

दरवाजे से भैंस गायब देखकर परिजनों के होश उड़ गए. इधर-उधर काफी खोजबीन के बाद जब भैंस का कोई अता पता नहीं चला तो पूर्व मुखिया जोगिंदर यादव ने भैंस चोरी होने की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी.

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती: शनिवार की रात दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में अज्ञात चोरों ने पूर्व मुखिया जोगिंदर यादव के दरवाजे पर बंधी भैंस को चुरा कर भाग निकले.प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरी गांव निवासी पूर्व मुखिया जोगेंदर यादव के परिजन रात्रि में भोजन कर सो गए. इसी बीच अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर बंधी एक भैंस चोरी कर भाग निकले रविवार की सुबह जब परिजन जागे तो देखे की दरवाजे पर भैंस नहीं है. दरवाजे से भैंस गायब देखकर परिजनों के होश उड़ गए. इधर-उधर काफी खोजबीन के बाद जब भैंस का कोई अता पता नहीं चला तो पूर्व मुखिया जोगिंदर यादव ने भैंस चोरी होने की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी.

रिपोर्ट : मुबारक अली 



No comments