बड़ी कार्रवाई:चेकपोस्ट पर दो ट्रकों से एक करोड़ 50 लाख की शराब जप्त,दो गिरफ्तार,यूपी से भेजा जा रहा था बिहार..
ट्रकों से करीब 15000 लीटर शराब बरामद किया गया है. तथा दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शराब बरामदगी हेतु छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक धर्मवीर कुमार मोहनिया थाना,पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार यादव एएलटीएफ मोहनिया तथा पुलिस के जवान शामिल है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते एसपी |
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ :जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत समेकित चेक पोस्ट पर सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों पर लदी करीब पद्रह हजार लीटर शराब बरामद की है।इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आकी जा रही है। पुलिस ने मौके पर दोनों ट्रक चालको को गिरफ्तार किया है।इस संबंध में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर सोमवार की सुबह शराब बरामदगी हेतु मोहनिया पुलिस व एएलटीएफ टीम के द्वारा जांच चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.इस दौरान यूपी से बिहार मोहनिया की आ रही छोटी व बड़ी वाहनों का जांच पड़ताल किया जा रहा था.इस दौरान टोल प्लाजा की तरफ से एक ट्रक संख्या रजिस्टर नंबर एमएच 18 बी ए 1151 आते हुए दिखाई दिया जिसे रोका गया तो उक्त ट्रक का चालक भागने की कोशिश किया.फौरन चालक को पुलिस ने पकड़ लिया उसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो धान की भूसी की आड़ में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. ट्रक की तलाशी दी गई तो कुल 792 कार्टून यानी 7088 लीटर शराब बरामद की गई।एसपी ने बताया कि इसी बीच यूपी की तरफ से एक और ट्रक संख्या एन एल 01 के 9817 आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक वाहन छोड़कर भागने लगा जिसे फौरन पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया.उक्त ट्रक की जांच किया गया तो ट्रक के अंदर छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में शराब की खेप बराबद की गई.एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि दोनों ट्रकों से करीब 15000 लीटर शराब बरामद किया गया है. तथा दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है शराब बरामदगी हेतु छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक धर्मवीर कुमार मोहनिया थाना,पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार यादव एएलटीएफ मोहनिया तथा पुलिस के जवान शामिल है.
Post a Comment