वीडियो: उत्पाद थाने से बाइक चोरी कर होमगार्ड के जवान करता था शराब की तस्करी..
बीते जुलाई माह में एक पल्सर बाइक को उत्पाद विभाग की पुलीस ने शराब के मामले में जप्त किया था. जिसकी चोरी हो गई. जिसके बाद उत्पाद विभाग की पुलिस ने भभुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था.
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: उत्पाद थाना से बीना नंबर प्लेट की बाइक चोरी कर होमगार्ड का जवान करता था शराब की तस्करी. पुलिस ने दस बोतल अंग्रेज़ी शराब के साथ किया गिरफ्तार भेजा न्यायीक हिरासत.आगे की प्रक्रिया में जुटी पुलिस.उक्त मामले की जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि बीते जुलाई माह में एक पल्सर बाइक को उत्पाद विभाग की पुलीस ने शराब के मामले में जप्त किया था. जिसकी चोरी हो गई. जिसके बाद उत्पाद विभाग की पुलिस ने भभुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था.
उसी चोरी की बाइक के साथ उत्पाद विभाग के एक होम गार्ड के जवान को ककरैत चेक पोस्ट के पास से दस बोतल अंग्रेज़ी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अनुसन्धान में पाया गया कि होमगार्ड के जवान पहले भी कुदरा में शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. अब पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है कि शराब तस्करी के मामले जेल जानें के बाद भी इसकी पोस्टिंग उत्पाद विभाग में कैसे हो गई.
वीडियो:
गिरफ्तार होमगार्ड का जवान कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के इमलियां गांव निवासी स्वीगीय जयनाथ चौधरी का पुत्र प्रजापति चौधरी बताया जाता है. जिसने अपने स्वीकारोपित बयान में बताया है की उत्पाद विभाग से बाइक की चोरी कर अपने घर ले गया था जहां उसी से शराब की तस्करी कराता था और करता था. फिलहाल इसे गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है और इसके बारे में पुरी जानकारी प्राप्त करने की जांच चल रही है.
भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment