बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कल,प्रशासन की तैयारी पूरी
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कैमूर जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाने से संबंधित प्रशासन की तैयारी पुरी हो गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट घूम-घूम कर सीसीटीवी और कैमरे के अधिष्ठापन के कार्यों की मॉनिटरिंग करते दिखे।सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार,कंट्रोल रूम एवं परीक्षा हॉल में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कलर कैमरा का अधिष्ठापन किया गया है, जो की परीक्षा के दो घंटा पूर्व से परीक्षा के दौरान संचालित रहेंगे.परीक्षा में किसी भी कदाचार को रोकने के उद्देश्य से पहली बार सीसीटीवी को लाइव रखने के लिए सभी कैमरे को इंटरनेट से जोड़ा गया है जो कि आयोग के नियंत्रण कक्ष में स्थापित सर्वर से सीधे जुड़ा रहेगा. परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार के नकल या अवैध प्रक्रिया अपनाने से रोकने के लिए सीधे आयोग के कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जा रही है. आयोग के द्वारा नकल एवं परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध प्रक्रिया को रोकने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाया गया है. जिसका कल ट्रायल रन भी किया गया है.सभी जैमर को सदैव विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया है.गोपनीय सामग्री के आगमन व प्रस्थान के दौरान पूर्णतः वीडियोग्राफी की जाएगी.
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में कैलकुलेटर,मोबाइल,ब्लूटूथ, वाई-फाई गजट,इलेक्ट्रॉनिक पेजर, रिस्ट वॉच सामान्य अथवा स्मार्ट इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर,इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है.अगर ऐसी कोई भी सामग्री लेकर अंदर जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जाएगी तथा वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ के ढाई घंटे पूर्व यथा 9:30 बजे से सघन जांच के साथ प्रवेश द्वार पर एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर बारकोड की स्कैनिंग करते हुए अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.किसी भी स्थिति में उम्मीदवारों को 11:00 पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.आयोग के द्वारा इस बार परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों के प्रवेश के पश्चात परीक्षा प्रारंभ होने पर सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के बारकोड स्कैन करते हुए हैंडहेल्ड पोर्टेबल बायोमेट्रिक मशीन से थंब लिया जाएगा तथा फैसियल रिकॉग्निशन के लिए फेस रिकॉग्निशन डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा.इससे फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने में आसानी हो सकेगी.
इस बार परीक्षा में मिले विशेष निर्देश के दौरान परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में बैठ जाने के पश्चात शिक्षकों को पुनः सघन जांच तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके पास कोई वर्जित सामग्री नहीं मिले.परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी चाहे उसने अपनी उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो.
भौगोलिक स्थिति के अनुसार पूरे जिले को तीन भाग में बांटकर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है.जिसमें वरीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है जो अपने नियंत्रण के पुलिस पदाधिकारी के साथ परीक्षा की स्वच्छता एवं सुचिता बनाए रखने के लिए सतत् भ्रमणशील रहेंगे. सभी 16 परीक्षा केंद्रों को 9 जोन में बांटकर जोनल सह गश्ती दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो वह परीक्षा की आवश्यक जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे.सभी 16 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह ऑब्जर्वर भी प्रतिनियुक्त किया गया है जो सभी गतिविधियों पर पहली नजर बनाए रखेंगे.
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, जैमर, सीसीटीवी, ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ-साथ उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति आदि का गहन मूल्यांकन आज किया गया है.उम्मीदवारों को पूर्वाहन 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 तक ही प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा समाप्ति के पूर्व किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल से जाने की अनुमति नहीं होगी.
Post a Comment