वीडियो: धान के भूसी के नीचे था सवा करोड़ का अंग्रेजी शराब..
पानीपथ व करनाल से सिल्लीगुड़ी जा रहा था शराब बड़ी खेप. उक्त मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया थाना की पुलिस और ए एल टी एफ टीम को शराब के छापेमारी के लिए मोहनिया चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था.जो की उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों में शराब का जांच किया जा रहा था.
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: जिले के मोहनिया चेक पोस्ट से जांच के दौरान दो ट्रक में धान की भूसी के आड़ में छिपाकर लाया जा रहा सवा करोड़ के अंग्रेज़ी शराब को बरामद कर जप्त किया है. इसके साथ ही दो चालकों को भी गिरफ्तार किया है. पानीपथ व करनाल से सिल्लीगुड़ी जा रहा था शराब बड़ी खेप. उक्त मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया थाना की पुलिस और ए एल टी एफ टीम को शराब के छापेमारी के लिए मोहनिया चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था.जो की उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों में शराब का जांच किया जा रहा था.
वीडियो:
इसी दौरान इसी दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिस द्वारा रोका गया तो चालक उतरकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल की टीम के द्वारा खादर कर पकड़ लिया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लिया गया तो उसमें रखे भूसी के बोरा से 7 हजार लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया. वहीं गिरफ्तार चालक से पूछ ताछ किया गया तो उसने बताया की शराब पानीपथ से लेकर सिल्लीगुड़ी तक जाना था. जिसे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और ट्रक को जब्त किया गया.गिरफ्तार चालक राजस्थान के बाडमेर जिला के वायुतु थाना क्षेत्र के वायुतू भीमजी गांव निवासी हनुमान राम का 27 वर्षीय पुत्र धनराज बताया जाता है.
इसी क्रम में एक और ट्रक को रोक कर तलाशी लिया गया तो उसमें से भी भूसी के बोरा से 8 हजार लीटर अंग्रजी शराब बरामद किया गया जहां गिरफ्तार चालक हरियाणा के पानीपत जिला के आठमरला वार्ड नं 9 निवासी कशमिरी लाल का 35 वर्षीय पुत्र कमल सोनी बताया जाता है. जिससे पुछताछ करने पर बताया की करनाल से सिल्लीगुड़ी शराब लेकर जा रहा था.
वहीं पुलिस ने कारवाई करते हुए दोनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है और शराब ट्रक को जब्त कर लिया है. जोकि शराब टोटल 15 हजार लीटर है.जिसकी कीमत मार्केट में सवा करोड़ रुपए बताया जा रहा है. वहीं दोनों चालकों पर करवाई करते हुए न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
वीडियो:
Post a Comment