किशोर की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन,दो गिरफ्तार,चाकू बरामद
मृतक के सिर पर ईट चला दी जिससे मृतक बेहोश होकर वहीं गिर गये मृतक मुन्ना राम को बेहोश देखकर दोनो दोस्त डर गए थे, कि कहीं ये हमारी शिकायत घर पर न कर दे इसलिए इन दोनो ने मिलकर वहां पड़ी हुई ईट एवं चाकू से गोंद कर उसको मार दिया एवं चाकू को बगल के पोखरा में फेंक दिया.
प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते एडीपीओ |
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: जिले के सोनहन थाना क्षेत्र ग्राम खैरा में 1 फरवरी की रात्री में अज्ञात अपराधियों ने एक किशोर की चाकू गोद कर हत्या कर दिया गया था.उक्त किशोर का शव खैरा में दक्षिणी पोखरा के पास झाड़ीनुमा खंडहर में बरामद हुआ था मृतक की पहचान खैरा गांव निवासी सुजीत राम उर्फ मुन्ना राम के रूप में की गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है तथा हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वही हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोबाइल बरामद किया गया है गिरफ्तार हत्यारों में संदीप कुमार पिता महेन्द्र प्रजापति दुसरा अजय राम पिता महेन्द्र राम दोनो ग्राम खैरा,थाना सोनहन,जिला कैमूर के निवासी है। इस मामले का उद्भेदन कर शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिव शंकर कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।उन्होनें बताया कि इस हत्याकांड का तकनीकी अनुसंधान, मानवीय आसूचना संकलन एवं अन्य माध्यम से ज्ञात हुआ कि मृतक के दोस्त संदीप कुमार और अजय राम दोनो ग्राम खैरा थाना सोनहन,जिला कैमूर निवासी ने ही मृतक सुजित राम उर्फ मुन्ना राम की हत्या की थी।उक्त तिथि को दोनों अभियुक्तों द्वारा मृतक को विशेष कार्य हेतु गाँव के खण्डहर में बुलाया गया था, उसी दौरान संदीप कुमार एवं मृतक सुजित राम उर्फ मुन्ना राम के बीच में उनकी प्रेमिका को लेकर बहस हुई. जिसमें संदीप कुमार ने मृतक के सिर पर ईट चला दी जिससे मृतक बेहोश होकर वहीं गिर गये मृतक मुन्ना राम को बेहोश देखकर दोनो दोस्त डर गये थे कि कहीं ये हमारी शिकायत घर पर न कर दे इसलिए इन दोनो ने मिलकर वहां पड़ी हुई ईट एवं चाकू से गोंद कर उसको मार दिया एवं चाकू को बगल के पोखरा में फेंक दिया. उसके बाद दोनों मृतक का मोबाईल लेकर वहां से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा उक्त मोबाईल को 1500 रूपये किसी अज्ञात व्यकित को बेच दिया गया था.अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है एवं दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट : मुबारक अली
Post a Comment