Header Ads

शांति पूर्वक ईद पर्व मनाने को लेकर भभुआ एसडीएम व डीएसपी ने किया शांति समिती की बैठक..

शान्ति पूर्वक ईद पर्व को मनाए.तथा उन्होने लोगो से अपील किया की अगर किसी तरह की कोई परेशानी नजर आ रही है,तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दे ताकी मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा तत्काल कारवाई किया जायगा.इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिला के भभुआ बहुदेशीय भवन में शांति पूर्वक ईद पर्व मनाने को लेकर भभुआ एसडीएम विजय कुमार और डीएसपी शिव शंकर कुमार ने किया शांति समिती की बैठक, शान्ति पूर्वक ईद पर्व मनाने का लोगों से किया अपील. इसके साथ ही कहे अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की होगी पैनी नजर, ऐसा करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई जहां बैठक में जनप्रतिनिधि समाजसेवी सहित कई पुलिस पदाधिकरी मौजुद रहें.

जिसपर जानकारी देते हुए भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने कहा कि ईद का पर्व भाईचारा का पर्व है. जिसको देखते हुए शान्ति पूर्वक ईद पर्व को मनाए, तथा उन्होने लोगो से अपील किया की अगर किसी तरह की कोई परेशानी नजर आ रही है तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दे ताकी मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा तत्काल कारवाई किया जायगा, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें,

वहीं बैठक के दौरान भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने कहा कि ईद पर्व को लेकर शान्ति समिती की बैठक किया गया है ताकी लोग शान्ति पूर्वक ईद पर्व को मनाएं, इसके साथ ही बैठक मे उपस्थित सभी लोगों से उनका हाल और मांग को जाना गया है.वहीं एसडीपीओ ने कहा की ईद पर्व के दीन शान्ति बनाएं रखने को लेकर भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के सभी संवेदन शील जगहों और चौंक चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगा ताकि किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो सके 

इसके साथ ही उन्होनें लोगो से अपील किया है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दे अगर कोइ सूचना या किसी प्रकार की दिक्कत समझ में आ रहा है तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दे,जहां तत्काल पुलिस वहां पहुंच कर मामले का समाधान करेगा,इसके साथ ही उन्होंने शान्ति पूर्वक ईद पर्व मनाने का अपील किया है और ईद पर्व की लोगों को बधाई दिया है,

जहां बैठक में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार भभुआ एसडीएम विजय कुमार,भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, भभुआ सीओ, विडीयो,समाजसेवी, सर्वदलीय पार्टी के जनप्रतिनिधि सहित शान्ति समिती के सभी सदस्य मौजुद रहें.
भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 



No comments