Header Ads

एक ऐसा गांव जहां भाईचारे का है मिसाल, हिन्दू मुस्लिम समाज मिलकर हर पर्व पर कराते है सांस्कृतिक कार्यक्रम..


कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
एक ऐसा गांव जहां सदियों से है भाईचारे का मिसाल.हिन्दू मुस्लिम समाज एक साथ मिलकर हर पर्व पर कराते है गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जहा देखने के लिए लोगों की उमड़ती है काफी भीड़, जी हां हम बार कर रहे हैं.जिला के रामपुर प्रखंड के बड़का गाँव का जहां हर पर्व में हिंदू मुस्लिम भाई मिलकर करते हैं हर पर्व में एक दूसरे की कार्यक्रम में मदद.

बता दें कि कल शनिवार की देर रात बड़का गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर लक्ष्मी पूजा समिति बड़का गाँव के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन करने पहुचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल जिनका पूजा कमिटी के सदस्यों ने ने  फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित सम्मानित किया है, जहां दोनों समुदाय के लोग भाईचारा के साथ दिखे जिसे देख जिला परिषद सदस्य ने एक संदेश दिया है,

वहीं मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहाँ की बड़का गाँव की एकता और अखंडता देख मैं काफी खुश हुआ हूं जो एक मिसाल है जहा दोनों समुदाय के लोग हर पर्व को एक दूसरे की मदद करते हैं और एक साथ मिलकर हर पर्व को मनाते हैं और गांव में कार्यक्रम भी कराते हैं, जिसे देख मन काफी खुश हुआ, जिसे देख मैं यही कहना चाहता हूं कि अगर देश के हर गांव और हर शहर के लोग ऐसा सोचे तो हमारे देश और समाज में भाईचारा बना रहेगा और कभी भी कोई बाईबी हमारे देश को नहीं तोड़ सकता और ना ही कोई छती पहुंचा सकता है, और देश में एक सुन्दर समाज का निर्माण होगा।

वही इस मौके पर गांव के मुखिया अमरेंद्र पाण्डेय, पुष्कर पाण्डेय, धन्नू शर्मा, मंगर शर्मा, अर्जुन बैठा  मे लोग मौजूद रहे छोटू शर्मा मुरतुजा अली गिरी प्रजापति सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

भभुआ से संवाददाताविशाल कुमार की रिपोर्ट






No comments