Header Ads

दुर्गावती के सरियांव गांव में पुलिस ने की छापेमारी,तीन क्विंटल सात किलो गांजा बरामद,एक गिरफ्तार


कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ,(मुबारक अली)
दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरियांव गांव में पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन क्विंटल सात किलो गांजा बराबद किया है. इस मामले में पुलिस ने गांजा तस्कर सरियांव गांव निवासी श्याम लाल बिंद को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने दुर्गावती थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम सरियाव में श्यामलाल बिन्द के गोरार स्कूल के दक्षिण सड़क के पूरब किनारे एक मंजिला मकान में बने अंडरग्राउंड में काफी मात्रा में गाजा का खेप लाकर रखा गया है. उक्त सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया .वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीम का गठन करते हुए मजिस्ट्रेट के साथ दुर्गावती थाना क्षेत्र में ग्राम गोरार स्कूल के दक्षिण सड़क के पूरब किनारे ग्राम सरियाव के श्यामलाल बिंद के एक मंजिला मकान में छापेमारी किया गया छापेमारी के दौरान उक्त मकान में 307.43 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ उसके बाद पुलिस ने तस्कर श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस ने गांजा एवं तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई हैं.






No comments