Header Ads

डीएम ने किया समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश..


कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ: सोमवार को डीएम 
सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिया.कृषि विभाग के समीक्षा के क्रम में उन्होंने समय से बीज खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने करने का निर्देश दिया.उन्होंने फसल कटाई के बाद खेत में ही अवशेष जलाने पर गहरी नाराजगी जताई तथा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस किसान सलाहकार के क्षेत्र के अधीन में फसल अवशिष्ट जलाने की घटना पाई जाएगी उसे तत्काल बर्खास्त किया जाएगा तथा संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


फसल अपशिष्ट को जलाने से जहां एक तरफ पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है.वहीं दूसरी तरफ खेतों में उपलब्ध बायो जीवोम भी प्रभावित हो रहे हैं.उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देशित किया कि अपने स्तर से भी बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि किसान खेतों में अपशिष्ट को ना जलाएं.उन्होंने पशु एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि जिन्हें भी पशु एवम् मत्स्य की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है,उन्हें तुरंत लाभ उपलब्ध कराया जाए.बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.राजस्व विभाग के समीक्षा के क्रम में उन्होंने चैनपुर और अधौरा अंचल में म्यूटेशन वाद के धीमी निस्तारण पर नाराजगी जाहिर करते हुए तीन दिनों के अंदर दुरुस्त करने का आदेश दिया.उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देशित किया कि स्वयं अंचल में जाकर निरीक्षण करें तथा धीमी निस्तारण के मामले में प्रतिवेदन दें.

उन्होंने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें तथा समय से निस्तारण कराएं.
इस समीक्षात्मक बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.








No comments