Header Ads

कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगी मतगणना,पांच प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला


कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ:(मुबारक अली):
मोहनिया के डड़वा स्थित बाजार समिति में बनाये गये मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच कल यानी शनिवार को सुबह आठ बजे रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की 13 नवंबर को हुए मतदान के मतों की गणना प्रारंभ हो जायेगी. कल ही चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे पांच प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा. बाजार समिति में मतगणना के लिए अलग अलग टेबल बनाये गये हैं.जहा पर मतों की गिनती की जाएगी। गौरतलब है कि रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को 294 मतदान केद्रों पर वोट डाले गए थे। यहां कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में है रामगढ़ में 294 केंद्रों पर पड़े मतो की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह 8:00 से मोहनियां शहर के डड़वा बाजार स्थित बाजार समिति में की जाएगी इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर ली है। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार की सुबह आठ बजे से मोहनिया बाजार समिति में वोटों की गिनती प्रारंभ होगी. गिनती प्रारंभ होने के एक घंटे बाद पहला रुझान मिलेगा.वहीं दोपहर तक नतीजा सामने आ जायेगा. मतगणना के लिए 28 टेबल व 3 रिजर्व टेबल बनाये गये हैं जिस पर 91 कर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ ही बैलेट पेपर की गिनती के लिए 44 कर्मियों की तैनाती की गयी है. मतगणना 11 राउंड मे होगी यानी आज दोपहर 12 या एक बजे तक मतदान का नतीजा सामने आ जाएगा।मतगणना स्थल की सुरक्षा तीन लेयर में बनाई गई है बगैर जांच के किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा साथ ही महिला एजेंट को मतगणना स्थल पर ले जाने से पहले पूरी तरह जांच की जाएगी इसके साथ ही किसी भी प्रत्याशी व काउंटिंग एजेंट को भी बगैर जांच के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। और किसी भी प्रत्याशी के एजेंट या अन्य व्यक्तियों को मतगणना स्थल में प्रवेश के दौरान पूरी तरह से जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। मतगणना को लेकर 32 डंडाधिकारी व पुलिस बल तैनाती की गई है इसे लेकर सभी पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति कर दिए गए हैं इसके साथ ही पदाधिकारी शहर में भ्रमणशील करते हुए भी विधि व्यवस्था के साथ गणना संपन्न करने के सुनिश्चित करेंगे इस दौरान अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कार्रवाई होगी.






No comments