Header Ads

Big Breaking: सबसे बड़े बवाल में 100 लोगों के विरुद्ध एफआईआर ..


कैमूर टॉप न्यूज, रामगढ़: रामगढ़ बवाल मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. बवाल मामले में अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस आरोपितों को चिन्हित कर उनके धरपकड़ के लिए प्रयासरत है.

बताया जा रहा है कि जिले के इतिहास में शुक्रवार को पहली ऐसी घटना घटी जिसमें पूरा दिन उपद्रवियों के हवाले रहा. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपद्रवियों के पथराव व डंडे का प्रहार होते देख भाग खड़े हुए. एक ओर जहाँ उपद्रवियों ने थाने में घुसकर  हिरासत में लिए गए सात लोगों हाजत का फाटक तोड़कर छुड़ा लिया, वहीं इससे पहले थाने के सभी दरवाजों सहित गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने हाजत का फाटक कटर मशीन से काटकर सभी को बाहर निकाल लिया. तब तक उत्पात मचाया जब तक थाने के एक-एक सामान को आग के हवाले न कर दिया. दुर्गा चौक से लेकर थाने तक पत्थर व शीशा के टुकड़े बरसते रहे. एक इंच उपद्रवी पीछे हटने को तैयार नहीं थे. पूरे दिन रामगढ़ धू-धू कर जलता रहा. कभी गोली की आवाज तो कभी जलकर टायर फटने की आवाज से स्थिति विस्फोटक हो चुकी थी. 

सौ लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी:

मामले में पूरे दिन चले इस उपद्रव के पश्चात डीजीपी राकेश राठी तथा जिलाधिकारी ने स्वयं मोर्चा संभाला. किसी प्रकार समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया. शनिवार को शहर में धारा 144 लगाई गई. फ्लैग मार्च निकाला गया तथा जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देने की अपील की. वहीं दूसरी तरफ उपद्रव के मामले को लेकर तकरीबन सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. मामले में पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज विभिन्न सोशल साइट्स पर चलाए जा रहे वीडियो तथा अन्य माध्यमों से उपद्रवियों की पहचान करते हुए उनके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.


No comments