जेल में मारपीट करने वाले कुख्यात कैदियों का भागलपुर हुआ स्थानांतरण ..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: स्थानीय मंडलकारा से पूर्व में हुए विवाद को ले चार बंदियों को पुलिस अभिरक्षा में विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर स्थानांतरित किया गया. इसकी पुष्टि प्रभारी जेल उपाधीक्षक मनोज कुमार ने की. उल्लेखनीय है कि मंडलकारा में बीते 30 दिसंबर को दिन में वार्ड खुलने के दौरान सिकठी गांव निवासी उत्तम पटेल व अन्य वार्ड के बंदियों के बीच पूर्व की रंजिश को ले मारपीट हो गई. जेल प्रशासन ने तत्काल कई बंदियों का वार्ड की जगह सेल में बंद करते हुए प्रशासन को जानकारी दी. वरीय पदाधिकारियों द्वारा मंडलकारा का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश जेल प्रशासन को दिया. जिसके बाद जेल मैनुअल के अनुसार जेल अधीक्षक ने पुलिस अभिरक्षा में विवादास्पद व मंडलकारा में बंद शाहजहां खां उर्फ पठान, सोनू खां, तौहिद खां व हरेराम मल्लाह को बीते दिन पुलिस अभिरक्षा में विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर भेज दिया गया बंदी उत्तम पटेल की जमानत हो जाने से उसको नहीं भेजा जा सका.





Post a Comment