Kaimur Top News: नहीं थम रही शराब की तस्करी, स्कॉर्पियो से 1862 बोतल विदेशी शराब बरामद
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ़: पुलिस चाहे लाख सक्रियता दिखाएं लेकिन तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरने में सफल नहीं हो पा रही. हालांकि, तस्कर खुद ही जब सामने आ जाए तो भला क्या कहने. ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है .सोमवार की सुबह करीबन 4 बजे रामगढ़- बक्सर मार्ग पर सिसैडा मोड़ के समीप शक होने पर एक स्कॉर्पियो को पिछा कर के रोका. जब अधिकारिओं ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें बिदेशी शराब की बोतलें भरे थे. 1862 विदेशी शराब बरामद की गई.
इस बाबत रामगढ़ थाना अध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि 1862 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. बरामद शराब की कीमत तकरीबन लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने स्कॉर्पियो को बरामद कर ली है . स्कॉर्पियो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा .पुलिस मामले की जांच करने में जोर जोर से जुटी है.
- कैमूर टॉप न्यूज के लिए अभिषेक राज की रिपोर्ट






Post a Comment