Header Ads

Kaimur Tap News: मोहनिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 81बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया: कैमूर जिले के मोहनिया से बड़ी ख़बर आ रही है.शराब को लेकर पूरे बिहार में पूरी सख्ती के बाद भी अवैध शराब पकड़े जा रहे हैं. पुलिस से बचते हुए धंधेबाज अपने स्थाई अड्डे पर लाने में कामयाब हो जा रहे हैं. वहीँ अपनी छापेमारी के दौरान पुलिस ने गुरुवार की रात तकरीबन 9 बजे सुकल्पिपड़ा गांव से 81 बोतल 180 ml  विदेशी शराब बरामद किए. सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति ने अपने घर में शराब छीपा कर रखा हुआ था .जब पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा . पुलिस ने शराब के साथ तस्करी को भी गिरफ्तार कर लिया.


डीएसपी रघुनाथ सिंह  ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुकल्पिपड़ा गांव के नरेंद्र पासी के घर मोहनिया थाना अध्यक्ष  संतोष कुमार  के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा और उनके घर से 81 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बिक्रेता द्वारा कई दिनों से शराब बिक्री करने की सूचना मिल रहा था.टीम में अवर निरीक्षक राजीव कुमार, निरंजन कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे .


संवाददाता -अभिषेक राज



No comments