Header Ads

Kaimur Tap News: सावठ गांव मे विद्युत शार्ट-सर्किट से लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती: स्थानीय थाना क्षेत्र के सावठ गांव में शनिवार की दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में गांव निवासी सुनील यादव का लाखों रुपये का सामान के साथ नगदी जलकर नष्ट हो गया.आग लगने की सूचना गांव में जैसे ही लोगों को मिली लोग भागते हुऐ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.


 मौके पर पहुकर आसपास के लोगों की मदद से घंटो मक्कशत के बाद आग पर काबू पाया.इस घटना में लाखों रुपये का समान सहित नगदी जलकर नष्ट हो गया मिली. जानकारी के अनुसार सावठ गांव निवासी  सुनील यादव के मुड़ई में अचानक आग लग गई,  और देखते ही देखते  उनकी तीन मड़ई जलकर खाक हो गई  विधुत शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते मड़ई मे रखा खाने पीने का सारा सामान तथा उसमें रखा  39 हजार रूपया नगद जलकर राख हो गया .

मौके पर पहुंचे गांव के  आसपास पड़ोस के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगी की घटना से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.मौके पर पहुंचे गांव के  आसपास पड़ोस के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगी की घटना से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.





No comments