Header Ads

Kaimur Top News: चांदनी चौक के पास मलाह टोली में एक घर से 35 बोतल शराब बरामद

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: शराब तस्करी को रोकने के लिए  पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है  .लेकिन शराब तस्करी पर विराम लगना मुश्किल दिख रहा है  .आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं. इसके लिए  मोहनिया पुलिस  लगातार अभियान भी चला रही है  .अब तक काफी मात्रा में शराब पकड़ा जा चुका है , तथा शराब के नशे में  काफी संख्या में लोग पकड़े गए हैं. मोहनिया पुलिस ने शनिवार को चांदनी चौक के पास मलाह टोली में एक घर में छापेमारी कर 35 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया .


गिरफ्तार में रामाशंकर गांव डड़वा थाना मोहनिया जिला कैमूर वही दूसरा एक महिला भी शामिल है. रेखा देवी गांव सोनहन गांव कैमुर के निवासी बताया जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोहनिया चांदनी चौक के पास मलाह टोली में काफी दिनों से चोरी छिपे शराब की बिक्री की जा रही है .पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई छापेमारी के क्रम में 35 बोतल शराब के साथ दो लोगों को दबोच लिया गिरफ्तार कर थाने ले आई .


इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 35 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है.


कैमूर टॉप न्यूज के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट



No comments