Header Ads

Kaimur Top News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 25 फ़रवरी

कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के आनलाइन फार्म लिए जा रहे हैं. इसके लिए जिला की ओर से अंतिम तिथि भी तय कर दी गई है.किसानों को हर हाल में 25 फरवरी तक आनलाइन आवेदन करना है.

आवेदन के स्वीकृत होने के बाद किसान को इस योजना के तहत साल में छह हजार रूपये तीन किश्तों में मिलेंगे.इस योजना के आवेदन के लिए किसान बार बार साइबर कैफे जा रहे हैं.लेकिन विभाग का पोर्टल बंद होने के कारण किसानों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.आवेदन करने के लिए किसानों को कई बार चक्कर लगाने पड़ रहे है.फिर भी वो आवेदन नहीं कर पा रहे है.

पोर्टल व इंटरनेट बना बाधक

 मिली जानकारी के मुताबिक किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी पोर्टल के बंद होने से है. वहीं कभी कभी इसी बीच में टेलिकॉम कंपनियां भी धोखा दे दे रही है.जिससे आवेदन नहीं हो पा रहा है.एक साइबर कैफे चलाने वाले ने बताया कि कभी कभार पोर्टल खुल रहा है. जिससे की एक से दो किसानों का आवेदन हो जा रहा है.हर दिन लगभग 100 किसान साइबर कैफे आकर वापस हो जाते है.

तीन योजना का वेबसाइट बंद
 साइबर कैफे से मिली जानकारी के मुताबिक किसान एक पोर्टल से ही नहीं बल्कि विभाग के तीन वेबसाइट से बंद हैं. पहला तो है किसान रजिस्ट्रेशन जो कभी कभी खुल रहा है. दूसरा है पीएम का किसान निधि सम्मान और तीसरा आवेदन है डीजल अनुदान का.जानकारी के मुताबिक डीजल अनुदान करने की भी अंतिम तिथि सात मार्च तक ही है.जबकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अंतिम तिथि 25 फरवरी तक ही है.वेबसाइट के काम न करने के कारण किसान दोनों योजना का आवेदन नहीं कर पा रहे है. जबकि नये किसान अपना निबंधन भी नहीं करा पा रहे हैं.


क्या कहते हैं पदाधिकारी

 इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी ललिता प्रसाद ने बताया कि वेबसाइट बंद होने की सूचना नहीं थी. वेबसाइट के बंद या खोलने का काम पटना कार्यालय से होता है.इस संबंध में बात किया जाएगा.



No comments