Kaimur Top News: मातृत्व-मृत्यु की पड़ताल के लिए 5 डॉक्टरों की टीम नियुक्त
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: जिले में मातृत्व-मृत्यु की पड़ताल 5 डॉक्टरों की टीम करेगी. सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश झा ने इस टीम का गठन कर दिया है. टीम मे 2 महिला चिकित्सक, एक मूर्छक के अलावे एक सर्जन को भी रखा गया है.इस टीम का नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे.
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ रही मातृत्व-मृत्यु दर विभाग के लिए चुनौती बन गया है. इससे निपटने के लिए यह टीम मातृत्व- मृत्यु की पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. इस टीम का गठन जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर किया है.पिछले तीन- माह में प्रसव के दौरान पांच महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है.
अभी हाल ही में हुई समीक्षा के दौरान भी सातमने आई थी. इसके बाद विभाग ने यह कदम उठाया है. गठित की गई विभाग की टीम कई बिंदुओं पर गंभीरता से पड़ताल का रिपोर्ट सौंपेगी. जिसमें प्रसव के दौरान आ रही परेशानियों के अलावा, महिलाओं में रक्त की कमी, प्रसव कक्ष के कर्मियों की कार्यशैली, चिकित्सकों के दायित्व से संबंधित कई तथ्यों का पड़ताल की जाएगी.
कारणों की खोज के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई गई
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश झा ने कहा कि मातृत्व-मृत्यु को गंभीरता से लिया गया है. कारणों की खोज के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. जिनके रिपोर्ट के अनुसार अग्रेतर निर्णय लिए जाएंगे.
गठित टीम में यह है शामिल
विभाग के गठित इस टीम में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरण सिंह, सर्जन डॉक्टर प्रेम राजन, मूर्छक डॉ अरविंद कुमार के अलावे ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है. इस कमेटी का नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे.



Post a Comment