Header Ads

Kaimur Top News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार परिवहन विभाग ने जारी की सूची

कैमूर  टॉप न्यूज़,कैमूर : आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है.लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय में लगातार बैठक हो रही है. साथ ही बूथ पर भूलभूत सुविधा की तैयारी का भी जायजा लिया जा रहा है.इसके अलावा डीएम बैठक से लेकर मतदान केंद्र तक पहुंच कर निरीक्षण भी कर रहें हैं.



 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर परिवहन विभाग बिहार ने जिला के परिवहन विभाग को सूची जारी किया है. जिसमें यह दर्शाया गया है कि जिन वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया जाएगा उनको कितना दैनिक किराया देना है.किराया सूची के अनुसार इस बार जिले में लोक सभा चुनाव में ई- रिक्शा का भी प्रयोग किया जाएगा.साथ ही परिवहन विभाग ने सूचना मांगा है कि जिले में लोकसभा चुनाव के लिए कितने वाहन की आवश्यकता है.



 परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग को यह सूचना भेज दी गई है. जिसमें 2361 वाहनों की आवश्यकता बताई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक वाहन किराया की सूची पेट्रोल व डीजल से हटकर होगी.इसके लिए विभाग ने सूची बना लिया है. जिसमें सूपर जोनल पदाधिकारी, पुलिस, पीठासीन पदाधिकारी आदि के लिए कौन कौन वाहन चाहिए.


 इसकी लिस्ट तैयार की ली गई है.

वाहन का दैनिक किराया की सूची

बस 50 सीट से अधिक- 2850 रूपये

बस 40 सीट - 2600 रूपये

मिनी बस- 1950 रूपये

ट्रैवलर, टैंपों- 1500

छोटी कार - 800

छोटी कार वातानुकुलित- 900

जीप,ट्रेकर, कमांडर, जीप्सी- 900

बोलेरो, सूमो, मार्शल समान्य- 1000

बोलेरो, सूमो, मार्शल वातानुकुलित- 1200

जाइलों, स्कार्पियो, टवेरा आदि - 1600

इनोवा, सफारी- 1700

आटो रिक्शा- 500 रूपये

मोटरसाइकिल- 250 रूपये

छह चक्कायान- 1950

दस चक्का वाहन- 2470 रूपये

दस चक्का से अधिक वाहन - 2600

मिनी ट्रक - 1300

ट्रैक्टर ट्रेलर- 800 रूपये

ई-रिक्शा- 600 रूपये




जिला में चुनाव के लिए वाहनों की आवश्यकता




मोटरसाईकिल- 600

आटो रिक्शा- 39

मैजिक- 327

छोटी कार वातानुकुलित- 5

ट्रैकर, जीप जीप्सी- 688

बोलेरो, सूमो, जाइलो- 134

ट्रैक्टर- टेलर- 141

टैंपों, ट्रेवेलर- 295

मिनी बस- 6

बस 40 सीट का- 98

3000 किलो भार वाले वाहन- 518

छह चक्का वाले वाहन:-तीन




No comments