Kaimur Top News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वालों की लिस्ट जारी
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए जिले के किसान आगे आ रहें हैं. किसानों के द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्म भरे जा रहें हैं.हालांकि जिले में अभी वेबसाइट नहीं खुलने के कारण कई किसान फार्म भरने से वंचित हैं.फिर भी अब तक 6205 किसानों का आवेदन योजना का लाभ पाने के लिए विभाग को प्राप्त हुआ है.इन किसानों में 420 किसानों के कागजातों की जांच पूरी कर स्वीकृति भी मिल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार किसानों के आवेदन की जांच अंचलों में सीओ के द्वारा की जा रही है.इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी ललिता प्रसाद ने बताया कि जिले में किसानों को इस योजना के तहत लाभ दिए जाने का कार्य शुरू किया गया है. इसके लिए अब तक प्राप्त आवेदनों में से 2043 आवेदन की जांच का कार्य कृषि सलाहकारों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है.
इनमें से 420 आवेदनों की जांच सीओ स्तर से स्वीकृति कर दी गई है.इनकी जांच अंतिम दौर में है.उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान आनलाइन आवेदन करेंगे.उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ वैसे किसानों को मिलेगा जिनका निबंधन हुआ है.निबंधन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 95846 किसानों द्वारा अपना निबंधन कराया गया है.
प्रखंडवार निबंधित किसानों की संख्या :-
मोहनियां - 11376
भगवानपुर- 4763
रामगढ़ - 7107
चांद - 14216
दुर्गावती - 7502
चैनपुर - 10328
भभुआ - 11627
नुआंव - 6049
कुदरा - 6613
रामपुर - 5467
अधौरा - 7202



Post a Comment