32 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, दो वारंटी भी अंदर ..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ(कैमूर):स्थानीय थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव से शनिवार की देर रात्रि थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में 200ml के 32 बोतल शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश चौधरी पिता मालधनी चौधरी ग्राम गोड़सरा का रहने वाला है.गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी शराब के साथ गिरफ्तारी की गई है.साथ में दो अलग-अलग मामले में कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत होने के बाद दो अभियुक्तों को बड़ौरा गांव के रहने वाले लक्ष्मण सिंह वह बंदीपुर गांव निवासी तेजू सिंह को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.



Post a Comment