Header Ads

Kaimur Top News: जिला पदाधिकारी ने की सभी प्रखंड के बीएलओ के साथ बैठक

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ जिला पदाधिकारी ने बैठक की. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी ने बीडीओ से पहला सवाल यही किया कि क्या सभी बीएलओ उपस्थित हैं. जिस पर बीडीओ ने बताया कि कुछ अनुपस्थित है. जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित बीएलओ के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाने के आदेश दिए.फिर सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए पूछा गया कि सबसे पहले आप बीएलओ का फूल फॉर्म बताएं.जिस पर बीएलओ ने बताया बूथ लेवल ऑफिसर.

जिलाधिकारी ने कहा बिल्कुल सही आप सभी इलेक्शन कमिशन के प्रतिनिधि हैं.आप लोगों का काम छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ना फोटो आदि की गलती को सुधारना सहित एक मुख्य काम और है वह है वैसे सभी मतदाताओं को जागरूक करना जो वोट के महत्व को नहीं समझते.वोटर लिस्ट में नाम रहने के बावजूद भी वह वोट देने नहीं जाते.इसलिए इस बार मतदान से पहले वोटर स्लिप जो आप लोगों को मिलती है उसे आप हर मतदाता के हाथों में देंगे और उन्हें कहेंगे कि आप वोट देने के लिए निमंत्रण देने आए हैं और वह वोट करने जरूर आएं. इससे लोगों के अंदर वोट देने की उत्साह में वृद्धि होगी.सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं रहना अति महत्वपूर्ण है.


जैसे स्त्री-पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था पीने के पानी के लिए हैंडपंप जरूरी है.जहां हैंडपंप खराब है वहां बनवाएं.जहां नहीं है वहां के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताएं नया बो¨रग करवाया जाएगा.दिव्यांग बुजुर्गों की रैंप की व्यवस्था वोट देने के लिए जहां लाइन लगेगी वहां छांव के लिए अगर पेड़ है तो ठीक नहीं तो वहां शेड लगवाएंगे. बिजली की व्यवस्था आदि इन सभी व्यवस्थाओं को मार्च के अंत तक हर हाल में पूर्ण करवा देना है. मतदाताओं के नाम में महिलाओं की संख्या कम है। 1000 पुरुष पर 904 महिलाओं का नाम है.

जिससे स्पष्ट है कि महिलाओं का नाम छूटा हुआ है. इसलिए छूटे हुए नामों को जोड़ने का कार्य करें.इस मौके पर बीएलओ सहित प्रखंड के अन्य कर्मी मौजूद रहे.



No comments