Header Ads

Kaimur Top News: मातृ शक्ति संघ समिति द्वारा आयोजित की गई प्रीत भोज कार्यक्रम

# हर साल की भांति इस वर्ष भी युवाओं ने प्रीत भोज कार्यक्रम का लाभ उठाया.
#करीब पांच सौ ज्यादा लोगो को पंगत में बैठाकर भोज कराया .
#मातृ शक्ति संघ समिति द्वारा भव्य तरीके से मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी.




कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: मातृ शक्ति संघ समिति रामगढ़ के तत्वाधान में रविवार की शाम प्रीत भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस प्रीत भोज कार्यक्रम में उक्त पूजा समिति के सदस्यों सहित कई प्रबुद्धजनों ने भाग लिया.गौरतलब है कि मातृ शक्ति संघ  समिति के सदस्यों द्वारा सरस्वती पूजन समारोह काफी ही भव्य तरीके से मनाया गया था.मातृ शक्ति संघ के सदस्यों ने मां का भव्य मूर्ति भी स्थापित की गई थी.प्रीत भोज कार्यक्रम को लेकर युवाओं में उत्साह खासा रहा.मातृ शक्ति संघ समिति के सदस्यों ने लगभग पांच सौ से ज्यादा लोगो को पंगत में बैठाकर भोज कराया.प्रीत भोज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई युवाओं को जिम्मेवारी भी सौपी गयी थी.जहां सभी लोगो ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई.

मातृ शक्ति संघ समिति के सदस्यों ने बताया

यह प्रीत भोज कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती पूजा के उत्सव में किया गया है.

हर साल की भांति इस साल भी इस प्रीत भोज कार्यक्रम में लोगो द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया.प्रीत भोज कार्यक्रम का नेतृत्व रौशन कुमार ने किया.मौके पर शैलेश कुमार गुप्ता,गोलू कुमार गुप्ता,आदित्य कुमार शर्मा,राहुल कुमार गुप्ता,विवेक कुमार सिंह, नीरज शर्मा,हारून,सुग्रीव राम,मुन्ना चौधरी,छोटू कुमार ,दुलार हलुवाई,अभिषेक गुप्ता,टिंकू शर्मा एवं अन्य युवा साथी मौजूद रहे .


कैमूर टॉप न्यूज के लिए रामगढ़ से राजेश कुमार की रिपोर्ट



No comments