Header Ads

Kaimur Top News: दो बाइकों की टक्कर में युवक जख्मी

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती: प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत  मरहियां मोङ के पास रविवार की अपराह्न दो बाईकों की टक्कर हो गयी घटना मे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर  मौके पर  दुर्गावती पुलिस पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखर सिंह सोनहन थाना कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं वे वाराणसी से बाइक द्वारा अपने रिश्तेदारी में दुर्गावती थाना क्षेत्र के दरौली गांव लौट रहे थे .अभी बाइक मरहियां मोड़ के समीप ही पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक मे टक्कर हो गई. परिणाम स्वरूप शेखर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलावस्था में उन्हें स्थानीय  निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. जहां घायल का इलाज चल रहा है.

रिपोटर :- मुबारक अली



No comments