Header Ads

kaimur Top News: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत डीएम ने किया जिला स्तरीय बैठक


कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जिले की नदियों को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई.


 बैठक में पदाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जिले की सुवरन नदी सहित अन्य नदियों को स्वच्छ रखने के लिए एक मार्च से पांच मार्च तक शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा. जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर नदियों में कचरा आदि नहीं फेंके जाने की अपील की जाएगी. जागरूकता के क्रम में जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा जागरूकता रैली निकाले जाने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में डीएफओ सत्यजीत कुमार, डीडीसी केपी गुप्ता, सीएस मिथिलेश झा, नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव, प्रो. सीमा पटेल, अजय कुमार श्रीवास्तव, रणविजय, राकेश कुमार राय, महेंद्र प्रसाद, मकसूद मियां आदि उपस्थित थे.



No comments