Header Ads

Kaimur Top News: दुर्गावती मे शहीद जवानों की याद में निकाला कैंडल मार्च


कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत के सम्मान में युवा, बुजुर्ग, वृद्ध सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम दुर्गावती प्रखंड के कई जगहों पर कैंडल मार्च निकाला.

इस क्रम में खजुरा,सरैंया, कर्मनाशा, दुर्गावती, मरहियां, सहित अन्य गांवों में युवको ने शहीदों के सम्मान में निकाला कैंडल मार्च इह दौरान दो मिनट की मौन रख शहीद जवानों की श्रधांजलि दी गई. कैंडल मार्च निकलने के बाद वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत से 44 जवान शहीद हुए व कई घायल भी हुए हैं.कैंडल मार्च में पाकिस्तान तेरे टुकड़े होंगे, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगे.जिस पर सरकार को करारा जबाब देना चाहिए.आज पूरा देश प्रधानमंत्री की तरफ से देख रहा है. युवाओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए शीघ्र ही कार्यवाही की मांग की.युवाओं ने शहीद जवानों की शहादत पर नमन करते हुए है हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की.
इस अवसर पर ऋषिकेश यादव रिंकु सेठ वकील प्रिंस नंदन हैप्पी हिमांशु प्रदीप राकेश रोहित अंकित पिंटू सत्येंद्र बृजेश मुन्ना प्रमोद संजय अनिल आदि लोग शामिल थे.

कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट



No comments