Header Ads

Kaimur Top News: खाद्य तेल एजेंसी के कर्मी को गोली मार कर लुटे तीन लाख रुपये

कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: कुदरा में भभुआ रोड मोड़ चौराहा पर शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने भभुआ की खाद्य तेल एजेंसी के कर्मी को गोली मार कर करीब तीन लाख रुपये लूट लिए.घायल कर्मी का नाम राकेश कुमार शर्मा 35 वर्ष का बताया जाता है.जो बेलांव थाना के पसाईं गांव का निवासी है. वह भभुआ के खाद्य तेल एजेंसियों मां कामाख्या एजेंसी व मां मुंडेश्वरी एजेंसी के लिए कार्य करता है. घायल कर्मी को घटना के बाद कुदरा पीएचसी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.कर्मी के जांघ में गोली लगी है.घटना की सूचना मिलते ही कुदरा थाना की पुलिस के अलावा मोहनियां के एसडीपीओ रघुनाथ सिंह भी कुदरा पीएचसी में पहुंचे.


मिली जानकारी के अनुसार घायल कर्मी भभुआ के प्रभात कुमार अग्रवाल व नंदू जायसवाल की खाद्य तेल एजेंसियों के लिए काम करता था.वह अपने सहकर्मी सराफत हुसैन के साथ कुदरा में आपूर्ति किए गए खाद्य तेल के बदले में व्यवसायियों से रुपये का कलेक्शन करने के लिए आया हुआ था.


 कुदरा के लालापुर बाजार से राशि का संग्रह कर वह अपने सहकर्मी के साथ भभुआ रोड मोड़ चौराहा पर भभुआ के लिए बस पकड़ने जा रहा था. अभी वह अपने साथी के साथ नेशनल हाइवे के लालापुर वाले तरफ खड़ा था. तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आए और राकेश को गोली मार कर उन लोगों के पास मौजूद रुपये भरे दो थैले लेकर बाइक से भाग निकले. बताया जाता रहा है कि लूटे गए बैग में नकद रुपये व चेक थे.जो करीब तीन लाख रुपये के आसपास बताया जा रहा है. हालांकि बदहवासी के चलते घायल कर्मी व उसके सहकर्मी अभी ठीक-ठीक राशि बताने की स्थिति में नहीं है.



No comments