Kaimur Top News: अपनी मांगो को लेकर होम गार्ड जवानों का धरना प्रदर्शन
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष मांगों के समर्थन में होम गार्ड जवानों ने धरना प्रदर्शन किया. इसके पूर्व वे सभी समादेष्टा कार्यालय के समक्ष भी गुरूवार को प्रदर्शन किया था.जवानों ने कहा कि मांगों के समर्थन में प्रदेश के संघ के आहवान पर ध्रना प्रदर्शन किया गया.
28 फरवरी को पटना में प्रदर्शन किया जाना है. यह प्रदर्शन डीजी होम गार्ड के समक्ष रखा गया है.प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष रामएकबाल सिंह ने कहा कि कुल 14 मांगे है। जिसके लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.इसमें गृह रक्षकों को सेवानिवृति के समय एकमुस्त डेढ़ लाख रूपए देने की मांग प्रमुख है. जवानों को कमान देने में कई तरह की विषंगतियां आती है. इसे समाप्त करने की मांग भी प्रमुखता से रखी जा रही है. उच्च नयायालय के आदेश के अनुसार समान काम के बदले समान वेतन देने की भी मांग रखी गई है. इसके अतिरिकत कुल 14 मांगों को रखा गया है. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है ताे संघ के निर्णय के अनुसार अग्रेतर कदम उठाए जाएंगे.
इस दौरान रामप्रताप गुप्ता,रामानंद राम, कमलेश कुमार सिंह, केदारनाथ राम, भगवान सिंह, जय गोविंद तिवारी, उमाशंकर सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे.




Post a Comment