Header Ads

Kaimur Top News: मतदाता सूची सुधारने के उद्देश्य से सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ की मीटिंग

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: स्थानीय किसान भवन के सभागार कक्ष में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ के साथ बैठक की.बैठक में मतदाता सूची सुधारने के अलावा अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने बैठक में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी डोर टू डोर जाकर जिन मतदाताओं की 01. 01. 2019 तक 18 वर्ष उम्र हो गई हो उसका नाम मतदाता सूची में हर हाल में जुड़ जाना चाहिए.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 23 और 24 फरवरी को सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदाताओं का नाम जोड़ने हटाने व संशोधन करने के लिए फॉर्म 6, 7, 8 भर कर मतदाता सूची को दुरुस्त करें.उन्होंने यह भी कहा कि अपने अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को जागरूक करना है कि वे अपना मतदान अवश्य करेंगे. डीएम ने यह भी कहा कि आदर सहित आमंत्रण देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए बुलाया जाएगा तथा वैसे मतदान केंद्रों पर जहां अधिक असहाय मतदाताओं की संख्या रहेगी उनके लिए विशेष व्यवस्था भी की जाएगी.

 बैठक में 66 बीएलओ व सात सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा बीडीओ मयंक कुमार , जेएसएस शैलेंद्र सिंह, बीएओ शैलेंद्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार  सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.



No comments