Kaimur Top News: इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद मैट्रिक की तैयारी
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन मैट्रिक की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराने में जुट गया है.इसको लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण करने में प्रशासन लगा हुआ है. क्योंकि अब मैट्रिक परीक्षा के शुरू होने में मात्र चार दिन शेष रह गए हैं.
21 फरवरी से जिले के 25 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी.जिसमें भभुआ अनुमंडल में 15 व मोहनियां अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें दोनों अनुमंडल में छह-छह केंद्रों पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा देंगी. मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 29645 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 14225 छात्र व 15420 छात्राएं परीक्षा देंगी.
इस बार जिले में छात्राओं की संख्या छात्रों की अपेक्षा अधिक है.परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी.परीक्षा में केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल भी भ्रमण करते रहेगा. प्रत्येक केंद्र पर महिला पुलिस जवानों की भी तैनाती की जाएगी.सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा. साथ ही कोई मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
परीक्षा केंद्रों पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या
केंद्र - कुल परीक्षार्थी
प्लस टू हाई स्कूल भभुआ- 1308
अटल बिहारी ¨सह हाई स्कूल - 1476
श्रीमती उदासी देवी हाई स्कूल अखलासपुर- 872
एसएस गर्ल्स हाई स्कूल - 961
एमआरएसडी पटेल इंटर कॉलेज - 821
एसवीपी कॉलेज भभुआ - 1467
बीजी इंटर कॉलेज - 1396
बीजी डिग्री कॉलेज - 838
एसएसएस महिला कॉलेज- 1631
एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज - 1285
चिल्ड्रेन्स गार्डेन स्कूल - 1089
डीएवी स्कूल - 1211
डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार - 1455
पंडित देवनाथ पांडेय हाई स्कूल बारे - 859
एमपी कॉलेज मोहनियां - 1317
एमपी कॉलेज - 2022
प्रो. शांति बालिका हाई स्कूल - 982
शारदा ब्रजराज हाई स्कूल - 2114
बीके पब्लिक स्कूल - 697
मानस सरस्वती विद्या मंदिर - 1031
प्वाइंट एजुकेशन हाई स्कूल - 852
मिडिल स्कूल बरेज - 518
नवदीप एकेडमी मोहनियां - 774
अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मोहनियां - 764




Post a Comment