Header Ads

Kaimur Top News: रबी की फसल सरकार किसानों को डीजल अनुदान दे रही है

कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: जिले के किसानों को रबी फसल में गेहूं, मक्का व दलहन, तिलहन फसल की सिचाई करने को लेकर सरकार किसानों को डीजल अनुदान दे रही है.किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए आगामी सात मार्च तक आवेदन आनलाइन कर सकेंगे. निर्धारित तिथि तक आवेदन करने वाले किसानों को गेहूं, मक्का व दलहन तिलहन के लिए निर्धारित राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएओ ललिता प्रसाद ने बताया कि जिले के किसानों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान समन्वयक व किसान सलाहकारों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योजना का लाभ देने के लिए अधिक से अधिक किसानों के बीच प्रचार प्रसार करें.ताकि निर्धारित समय तक किसान आनलाइन आवेदन कर सकें.


 उन्होंने बताया कि आवेदन अपलोड कर सकते समय बैंक का पासबुक जो आधार से लिकेज हो इसके अलावा क्रय की गई डीजल की रसीद हर हाल में लगाना सुनिश्चित करेंगे. अगर उपरोक्त दस्तावेज शामिल नहीं होंगे तो डीजल अनुदान राशि पाने से किसान वंचित होंगे.उन्होंने बताया कि रबी फसल के पटवन में गेहूं की फसल की चार सिचाई के लिए पांच सौ रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा.जबकि मक्का के तीन पटवन के लिए 15 सौ रुपये, जबकि दलहन व तिलहन की दो सिचाई के लिए पांच सौ रुपये प्रति एकड़ की दर से एक हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है.



No comments