25 किमी लंबी मतदान जागरुकता रैली का आयोजन
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में जिले के तमाम पदाधिकारियों और आम जनता के सहयोग से 25 किमी लंबी मतदान जागरुकता रैली निकाली गई. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह रैली जिला मुख्यालय भभुआ से चांद प्रखंड तक निकली.
कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कैमूर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए जिला कलक्ट्रेट से सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाला जा रहा है .जिसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम जनता ने चढ़ बढ़ भाग ले रही है. लोगों से अनुरोध है कि मतदान के दिन लोग अपने सारे कार्यों को छोड़कर मतदान करने अवश्य जाएं.
कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि लोग अपना मतदान भयमुक्त वातावरण में करें .पुलिस उनकी सेवा के लिए हमेशा तैयार है. मतदान के दिन 100 प्रतिशत लोग मतदान करें.



Post a Comment