Header Ads

Kaimur Top News: बड़ी खबर: बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने मां के सामने ही बेटे को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत ..


कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के निकट गुरुवार की सुबह हाईवे पर एक बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक के चपेट में आने से बाइक पर सवार एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं घटना में बच्चा की मां और बच्चे के मौसा बाल- बाल बच गए. हादसे के बाद वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया. वहीं बाइक सवार आठ वर्षीय करन गोड़ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर बुधवार की सुबह भीषण जाम लगा हुआ था उसी समय एक बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने एक बाइक में जोरदार धक्का मार दिया परिणाम स्वरूप बाइक पर बैठा बच्चा सड़क पर गिर पड़ा और बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने बच्चे को रौंद दिया जिसमें आठ वर्षीय बच्चा करण गोंड़ की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना में करण की मां तथा मौसा बाल बच गए बताया जा रहा है कि भारतीगंज आसाराम बिहार निवासी कृष्णा गोड़ की पत्नी निर्मला देवी बाइक से अपने मायके ग्राम नेगुरा जिला चंदौली लौट रही थी बाइक को बच्चे का मौसा चला रहा था.

बाइक चालक शैलेंद्र गौड़ विजय नारायणपुर चंदौली का निवासी बताया जा रहा है. बाइक पर सवार जैसे ही खजुरा गांव के पास पहुंचे उसी समय बालू लदे ट्रक संख्या युपी 65T/5295 ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर जीटी रोड पर गिर पड़ी और बालू लदे ट्रक ने करण गोड़ को रौंद दिया जिसके कारण बच्चे की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई हालांकि घटना में बाइक सवार करण की मां निर्मला देवी  एवं मौसा शैलेंद्र गोड़ जीटी रोड के किनारे गिरने से बाल बाल बच गए घटना के बाद मां रोते बिखरते बेहोश हो जा रही थी. अपने सामने ही जिगर के टुकड़े को मौत के मुंह में समाते देख मां दहाड़ मार कर रोने चिल्लाने लगी काफी संख्या में आसपास की जूती महिलाओं उसे धैर्य रखने के लिए दिलासा देने में लगी हुई थी  पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु  सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाने ले आई आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई.




No comments