Header Ads

Kaimur Top News: सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार घायल, गंभीर हालत में रेफर ..

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है .कैमूर जिला मोहनियां बाजार चादनी चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे मे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोढी गांव निवासी दाऊद अंसारी अपना टेंपो लेकर  मोहनिया गए हुए थे .मोहनियां बाजार चांदनी चौक के पास बाइक अनियंत्रित होकर टेम्पू मे टकरा गई। इसके कारण तीनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए.  घटना में टेंपो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने राहगीरों की मदद से एक टैक्सी में बैठाकर उन्हें अनुमंडल अस्पताल मोहनियां  में भर्ती कराया. जहां  चिकित्सको ने तीनों की जांच करने के बाद दो की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया.देवकली गांव निवासी भूपेंद्र कुमार, शिवम कुमार बताए गये है.

कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए मोहनिया से मुबारक अली की रिपोर्ट



No comments