Header Ads

रामनवमी में शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए रामभक्तो में हुई बैठक..

मंदिर परिसर में बैठक करते राम भक्त

कैमूर टॉप न्यूज,
रामगढ़ : सोमवार की शाम नगर स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आगामी रामनवमी के दिन शोभायात्रा को लेकर समिति के सदस्य के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया.इस दौरान बैठक में सभी राम भक्त के द्वारा बात विमर्श कर सभी लोगों की सहमती बनी.

बैठक का अध्यक्षता पवन गुप्ता ने किया.बैठक में उपस्थित डॉ जयप्रकाश सिंह (बबलू), बिट्टू तिवारी, गुड्डू अग्रहरि , सुरेंद्र गुप्ता, गौतम खरवार, पप्पू शर्मा, उमेश कुमार ,विकास कुमार ,मैनेजर गुप्ता, संजय जयसवाल, सुप्रीम गुप्ता, रंजीत जैसवाल ,दीपक चौधरी, बबलू चौधरी ,पवन कुमार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष काशी नाथ गुप्ता, गुड्डू अग्रहरि , एवं कई लोग राम भक्त मौजूद थे.

रामगढ़ से मंटू प्रसाद की रिपोर्ट







No comments