Kaimur Top News: ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो गया ट्रिपिंग का खेल....
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: भभुआ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की ट्रिपिंग का खेल शुरू हो चुका है.यह खेल अब लगभग तीन से चार माह तक चलेगा. जिसको बिजली विभाग हमेशा नकारता रहेगा. लेकिन यह ट्रिपिग का खेल गर्मी में परेशान करने वाला रहेगा. शुक्रवार को पूरे दिन बिजली आती जाती रही. वहीं हाल शनिवार को भी लगभग पूरे जिले में रहा. जबकि बिजली विभाग का यह दावा है कि बिजली की आपूíत 24 घंटे हो रही है. लेकिन क्षेत्र में लगभग मुश्किल से इन दिनों 18 घंटे भी बिजली नहीं रह रही है. शहरी इलाका होने के कारण विभाग को राजस्व भी अच्छा प्राप्त होता है. लेकिन सुविधा के नाम पर स्थिति शून्य रहती है. अब गर्मी विकराल रूप धारण कर लिया है.ऐसे में लोगों की समस्या और बढ़ने वाली है. एक ओर चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, तो दूसरी ओर बिजली का ट्रिपिग ने भी लोगों के पसीने छुड़ाने लगे है. वहीं जिनके पास इनवर्टर है उनको तो कुछ आराम है.लेकिन जिनके पास इनवर्टर नहीं है वो गर्मी सहने को मजबूर है.जबकि विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है. बार बार ट्रिपिग की समस्या से कूलर, पंखा आदि सब फेल हो जा रहे है.बिजली के आने पर थोड़ी देर पंखा व कूलर चलने पर ठंडक का अनुभव होता है. लेकिन बिजली के जाने के बाद गर्मी से पसीने छुटने लगते है. ऐसा हाल शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में हाल है.जबकि नगर या ग्रामीण क्षेत्र में भी लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है.
बटन परिचालक संतोष कुमार ने बताया कि बिजली ट्रिप नहीं हो रही है. पावर ग्रीड का ट्रांसफार्मर 75 डिग्री सेल्सियस तापमान हो गया है.जबकि 80 तापमान होने के बाद बंद करना पड़ जाता है. भभुआ बिजली विभाग के पावर ग्रीड के पास से सात फिडर निकलता है.जिससे एक नंबर फिडर से अटल बिहारी हाई स्कूल से लेकर बेलवतिया पोखरा तक , दूसरे नंबर फिडर से डीएम आवास से लेकर अष्टभुजी चौक तक और तीसरे नंबर फिडर से पूरे मुहल्ले में बिजली की आपूíत होती है.जबकि चार अन्य फिढर से अधौरा, चैनपुर, सारंगपुर और भगवानपुर की आपूíत की जाती है.उसने बताया कि मोहनियां के ग्रीड में खराबी होने के कारण शुक्रवार को बिजली की आपूíत बाधित हुई थी. उसने बताया कि पिक आवर में कुल 10 मेगावाट की बिजली की खपत होती है. लो वोल्टेज की समस्या सामने नहीं आ रही है.
Post a Comment