Header Ads

Kaimur Top News: मोहनिया बक्सर पथ पर सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत,चार घायल....


कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: मोहनियां-बक्सर पथ पर सोमवार की शाम पंजराव गांव में तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर एवं टेंपो की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक ट्रैक्टर चालक यूपी के गाजीपुर जिला के फुल्ली गांव निवासी शिवमूरत साव का बेटा सोनु साव बताया जा रहा है. इस घटना में चार लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए.




प्राप्त जानकारी के अनुसार नुआंव बाजार की तरफ से होकर जा रही ट्रैक्टर व चौसा से आ रही तेज रफ्तार में टेंपो जिसमें ट्रैक्टर चालक द्वारा टेंपो को बचाने में दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और आमने-सामने टक्कर हो गई टक्कर होने के बाद ट्रैक्टर सड़क के नीचे चाट में जाकर पलट गई जिससे ट्रैक्टर चालक इंजन के नीचे दब गया .काफी कोशिश के बाद इंजन के नीचे दबे ग्रामीणों की मदद से शव को नहीं निकाला जा सका तो जेसीबी को बुला कर उठाया गया ट्रैक्टर चालक ही गाड़ी का मालिक बताया जा रहा हैं.






 मृतक सोनू गुप्ता पिता शिवमूरत गुप्ता, ग्राम फुली, जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश का बताया जाता है. ट्रैक्टर चालक की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं, टेंपो में तीन-चार लोग सवार थे घायल हो गए घायल सभी लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से भेजवाया गया. सूचना पाकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए जिससे काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई .सूचना मिलते ही नुआंव थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.






No comments