Kaimur Top News: दोस्त की मौत के गम में पांच वर्ष में बांटे बीस हजार हेलमेट- राघवेंद्र
आज मधु प्रिया जिला टॉपर ने अपनी पुरानी किताब बुक बैंक को दी उनके इस नेक कार्य से दूसरे बच्चे को किताब मिलेगी और लोगों में समाज में शिक्षा को बढ़ाने के लिए एक दूसरे को मदद की भी भावना बढ़ेगी बुक बैंक ने मधु प्रिया को उनके क्लास की पढ़ने वाली जरूरत की किताब भी दी वह मार्केट से ना खरीद कल बुक बैंक से लोग किताब ले इससे पर्यावरण की भी सुरक्षा है और हमारे समाज में इस तरह शिक्षा को बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका आने वाले बच्चों में कैमूर जिला के अंदर शिक्षा की जागरुकता आएगी जिन बच्चों ने ER11 Book Bank को किताब डोनेट किया उनको हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने हेलमेट दिया.यह हेलमेट उन बच्चों के लिए आगे चलकर एक प्रेरणा का स्रोत मिला यह बच्चे हेलमेट लेकर अपने पिता को देंगे उनकी सड़क सुरक्षा में जागरूकता के लिए ताकि उनके पिता सुरक्षित रहें बुक बैंक का संदेश यह भी है जब बच्चा बड़ा हो जाए पिता उसे हर साल उसके जन्मदिन पर हेलमेट गिफ्ट करें हमारे बिहार में सड़क दुर्घटना मे मृत्यु बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है सरकार के तरफ से बहुत सारी जागरूकता चलाई जा रही है .लेकिन फिर भी बच्चे या अभिभावक हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उसका महत्व भी नहीं समझ पा रहे हैं यह कार्य उनके जीवन पर एक प्रकाश डालने का कार्य कर रहा है जो उनके जीवन की गति में छोटी सी गलती से ब्रेक लग सकती है इस गति को बनाए रखने के लिए हेलमेट लाइफ का एक हिस्सा बन गया है आप खुद जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें.
इस मौके पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बुक बैंक का साथ दिया और अपनी देखरेख में इस कार्यक्रम को सफल बनाया. इस दौरान शुभम सिंह कैमूर जिले के अभिभावक को जागरूक किया किताब लाने के बच्चों को किताब दिया गया उनकी सिलेबस का
इस तरह बुक बैंक का मुख्य उद्देश्य है कोई भी पेरेंट्स मार्केट से ना किताब खरीदने के बजाएं लोग बुक बैंक से किताबें ले
आने वाले समय में बिहार में कैमूर जिला के अंदर बहुत बड़ा बुक बैंक बनाया जाएगा जो इस जिले के बच्चों को निशुल्क किताब का लाभ 12th तक के बच्चों को मिलेगा इस क्रम में शुभम सिंह,धनुषधारी सिंह,धर्मेंद्र सिंह,मनुसिंह,पप्पू लाल उपाध्याय
सब्यसाची सिंह चंदन आदि लोग मौजूद थे.
कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट




Post a Comment