Header Ads

Kaimur Top News: डीडीयू-गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से पति,पत्नी व बेटा हुई मौत.....


कैमूर टॉप न्यूज, कैमूर : कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है . बहेरा गांव के समीप पीडीडीयु गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से पति पत्नी सहित करीब छह माह का बेटा की हुई दर्दनाक मौत. घटना की सूचना पाकर आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई.घटना की सूचना पाकर  जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई .मृतक मे पति रणधीर एव पत्नी गुड़िया देवी तथा करीब छह मांह का बेटा दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी के रूप में  की गई . सूचना पाकर जीआरपी मोहनिया पहुंच गई मोहनिया जीआरपी ने तीनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. 





इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार यह प्रथम दृष्टया मुंडेश्वरी धाम जाने के क्रम में ट्रेन के चपेट में आने से पति पत्नी तथा बेटा मौत होने की बात सामने आई है .जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.घटना की सूचना पाकर मौके पर काफी भीड़ जुट गई आपस में तरह-तरह के बातें चर्चा हो रही थी.






No comments