भयंकर गर्मी को देखते हुए डीएम ने दिखाई सतर्कता, 11से 4 तक नहीं होंगे कोई भी सरकारी या गैर सरकारी काम : डीएम
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: गर्मी की भयानक स्थिति और लू के चपेट में आने से हो रही लगातार मौतों पर कैमूर जिला प्रशासन ने भी गंभीर कदम उठाए हैं. कैमूर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों का निर्माण कार्य में लगे या मनरेगा के तहत काम करने वाले सभी मजदूरों को सुबह 11:00 बजे तक काम करने का आदेश जारी किया है. भीषण गर्मी और लू की महामारी को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज को पहले ही बंद किया जा चुका है. सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक डीएम ने किसी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी खुले में ना करने की आदेश जारी किया है. डीएम का यह मानना है कि भयंकर लू की चपेट में आने से होने वाली मौत पर परिजन या असामाजिक तत्व अस्पताल या अन्य सार्वजनिक जगहों पर अशांति फैला सकते हैं. जिसकी वजह से कुव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए डीएम ने धारा 144 के तहत दोपहर 11:00 से शाम 4:00 बजे तक सभी कार्य स्थगित रखने का आदेश जारी किया है.
-कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए कैमूर से जी. पी सोनी की रिपोर्ट



Post a Comment