कूड़े का निस्तारण का नगर पंचायत के पास नहीं है कोई ठोस उपाय
कैमूर टॉप न्यूज़ ,मोहनिया :नगर पंचायत मोहनिया में कूड़े के निस्तारण का कोई ठोस उपाय ना होने की वजह से आज पूरा शहर कूड़े के ढेर पर खड़ा है. शहर का मुख्य हृदय कहा जाने वाला चांदनी चौक के पास कूड़े का अंबार और उससे उठती दुर्गंध लोगों को नाक मूंदने पर मजबूर कर देती है. वही कभी-कभी नगर पंचायत के सफाई कर्मी या आसपास के दुकानदार दुर्गंध से आजिज होकर उस कूड़े के ढेर में आग लगा देते हैं. जिसकी वजह से उस आग से उठती लपटें हवा के वेग से इधर-उधर उड़ती रहती हैं. वही धुंवे के गुबार से भी राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा कूड़े में लगने वाले आग की वजह से महावीर श्वेत मंदिर के पीछे पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले होने का डर बना रहता है. जिससे कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है. वही मोहनिया नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी नवीन उपाध्याय का कहना है कि शहर में कूड़े के निस्तारण के लिए जगह का चुनाव हो गया है. बहुत जल्द ही इस पर काम शुरू कर शहर को कूड़े के ढेर से निजात दिलाई जाएगी.
- कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए मोहनिया से जी पी की रिपोर्ट.



Post a Comment