कैमूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,16 बोतल के साथ एक गिरफ्तार......
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर : शराब को लेकर पूरे बिहार में पूरी सख्ती के बाद भी अवैध शराब पकड़े जा रहे हैं. पुलिस से बचते हुए धंधेबाज अपने स्थाई अड्डे पर लाने में कामयाब हो जा रहे हैं. वहीँ अपनी छापेमारी के दौरान पुलिस ने मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिलखिली से 16बोतल 200ml अंग्रेजी शराब बरामद किए. सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति ने आपने घर के पीछे झाड़ी में शराब छीपा कर रखा हुआ था. जब पुलिस को उनके बारे में पता चला तो उसकी तलाशी ली. जिसमे 16 बोतल 200 ml अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.
दुर्गावती थाना अध्यक्ष सुहेल अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिलखिली के सुदर्शन बिन्द को गिरफ्तार कर लिया गया,और उनके पास से 16बोतल 200 ml का अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया है.



Post a Comment